दिल्ली

धीरपुर: ‘आप’ की आंधी में उड़ जाएगी बीजेपी: नेहा

नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार थमने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। प्रचार थमने से पूर्व प्रत्याशी दिन रात एक किए हुए हैं। न सुबह देख रहे न शाम। प्रत्याशी पार्टी और वार्ड में विकास कार्यों को लेकर अपने विजन को लेकर जनता के बीज पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में धीरपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी की निगम प्रत्याशी नेहा अग्रवाल ने जनसंपर्क, पदयात्रा व बैठकों का दौर कर लोगों की बीच आम आदमी पार्टी की नीतियों को रखते हुए वोट की अपील की। नेहा अग्रवाल के चुनावी जनसभाओं में जनसैलाब उमड़ा होता है। हर कोई नेहा अग्रवाल को सुनने के लिए आतुर दिखाई पड़ता है। लोगों का कहना है कि नेहा अग्रवाल ही धीरपुर वार्ड का कायाकल्प कर सकती हैं। नेहा के पास ही वार्ड में विकास कार्यों को लेकर विजन है जिसे सुन जनता ने नेहा अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है। धीरपुर से वार्ड प्रत्याशी नेहा अग्रवाल का जनसंपर्क अब दोगुनी रफ्तार पर है। वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर लोगों से वोट की अपील कर रही हैं। इस दौरान जनता का भरपूर प्यार, मान-सम्मान मिल रहा है। नेहा कहती हैं कि आप सबका प्यार, सम्मान बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी और वार्ड में विकासात्मक कार्यों की झड़ी लगा दूंगी।
लोगों के बीच आप की नीतियों को रखा: जनसंपर्क के साथ-साथ नेहा अग्रवाल ने बैठकों का दौर कर लोगों के बीच आम आदमी पार्टी की नीतियों को रखा और अपने विजन से भी लोगों को अवगत कराया। लोगों का कहना है कि वार्ड के हर गली में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। हर कोई अपनी समस्याओं का नेहा अग्रवाल से समाधान चाहता है। नेहा अग्रवाल सभी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनतीं है और समयबद्ध तरीके से हल करने का आश्वासन देती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button