हिसार से सालासर धाम के लिए हरियाणा रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू
हिसार: राज्य परिवहन के हिसार डिपो ने सालासर धाम के लिए मंगलवार से सीधी बस सेवा आरंभ की है. हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सुबह 6.10 पर बस को हरी झंडी दिखाकर सालासर धाम के लिए रवाना किया. हरियाणा रोडवेज के जीएम राहुल मित्तल, सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल, रोडवेज के स्टेशन सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर रमेश कुमार, इंस्पेक्टर बलवान सिंह दोधवा, भागीरथ शर्मा, राजवीर दुहन, सूरजमल पाबड़ा सहित अन्य कर्मचारी उनके साथ उपस्थित रहे.
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार व प्रदेश की जनता धार्मिक प्रवृत्ति की है. यहां के लोग किसी न किसी धार्मिक स्थल में अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं. हरियाणा रोडवेज द्वारा चलाई जा रही बसों की मिलने वाली सुविधा से धार्मिक स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी राहत प्राप्त होगी. हरियाणा रोडवेज हिसार के जीएम राहुल मित्तल ने बताया कि हिसार से सीधी सालासर चलने वाली बस हर रोज सुबह 6:10 बजे चलकर सालासर पहुंचेगी और दोपहर तीन बजे वापस हिसार के लिए रवाना होगी. बस का किराया 245 रुपये एक तरफ का रखा गया है. सीनियर सिटीजन के लिए किराया आधा रहेगा.