जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा ने लगाया रक्तदान शिवर
टीम एक्शन इंडिया/चंबा/हामिद
जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा ने बुधवार को सैयद दिलदार अली शाह की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें लगभग 100 से ऊपर लोगों ने इस महान तथा पुनीत कार्य में अपनी आहुतियां डाली। अंजुमन इस्लामिया जिला चंबा के साथ-साथ चंबा सेवियर सोसाइटी ने भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। जिला अनुमान इस्लामिया के अध्यक्ष डॉ इसरार अली शाह ने सभी रक्तदाताओं को तथा सेवियर सोसाइटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह सहित अन्य सभी रोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि चंबा सदर के विधायक नीरज नैयर ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह खुशी का विषय है की यह रक्तदान शिविर एक ऐसी शख्सियत के नाम से शुरू किया गया है जिसे चंबा में आपसी भाईचारा कायम करने के लिए याद किया जाता है। उन्होंने दिलदार अली शाह के बारे में कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी छाप समाज में ऐसी छोड़ते हैं जिन्हें हमेशा याद रखा जाता है उनमें दिलदार अली शाह का नाम शामिल है।
उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए जिला अंजुमन इस्लामिया तथा अन्य सहयोगी संगठनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिलदार अली शाह एक ऐसी व्यक्तित्व थे जो समाज के हर वर्ग हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी को साथ लेकर चलते थे उन्होंने कहा कि उनका अब से नहीं बल्कि मेरे पिता के समय से घरेलू संबंध थे। इस मौके पर नीरज नैयर ने अंजुमन इस्लामिया चंबा के लिए 21000 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार को बने सात महान ही हुए हैं। इस अवधि में मुख्यमंत्री ने चंबा के मेडिकल कॉलेज को 170 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है इसी के साथ ही हाल ही में 21 नए चिकित्सकों की तैनाती के आदेश भी सरकार द्वारा जारी किए गए हैं जिनमें से 6 चिकित्सा अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए हैं तथा बाकी जल्द ही पहुंच जाएंगे। इस अवसर पर जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा के सदर डॉक्टर इसरार अली शाह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र चड्ढा, देशराज राणा, शरफ शेख, लियाकत खान्र सहित वरिष्ठ लोग शामिल रहे।