विद्यालय सोयल 2 में हुआ शिक्षा संवाद का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लूू/ श्याम कुल्वी
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ चर्चा की और परीक्षा परिणाम से भी अवगत करवाया। बच्चों की कमियों के बारे में भी शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोयल में हुए शिक्षा संवाद में सोयल-2 पंचायत के प्रधान नीरत राम, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा मीना देवी व पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भाग चंद विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में करीब 75 अभिभावकों ने शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने इस संबंध में अभिभावकों के समक्ष शिक्षा संवाद के संदर्भ में कुछेक बातें रखी। साथ ही एक प्रस्ताव भी स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा पारित किया गया। इस प्रस्ताव को मनाली विद्याानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को प्रेषित किया गया। जिसमें विद्यालय में डीपीई/सुपरीटेंडेंट ग्रेड-2 सीनियर असिस्टेंट/लैबअटेंडेंट/क्लर्क/क्लास-4 पदों को सृजित करने की मांग की गई है। इसमें कहा गया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वर्ष 2019 में स्तरोन्नत हुआ है। विद्यालय में शिक्षक वर्ग के प्रधानाचार्य सहित केवल 6 पद स्वीकृत किए गए थे। उस समय से लेकर विद्यालय में डीपीईए सुपरिटेंडेंट ग्रेड ग्रेड-2, सीनियर असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, क्लास 4 के पदों को सृजित नहीं किया गया है। जबकि वर्ष 2022 में अपग्रेड हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में डीपीईएसुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2 सीनियर असिस्टेंट, क्लर्क, लैब अटेंडेंट और क्लास 4 के पद सृजित किए गए।