देव सदन कुल्लू में संपन्न हुई जिला भाजपा की समीक्षा बैठक
श्याम कुल्वी
कुल्लू : देव सदन कुल्लू में जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में लोकसभा चुनावों के उपरान्त पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जिला भाजपा कुल्लू की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर द्वारा ली गई।
बैठक में हर विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक मई में उपस्थित पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक में बहुमूल्य सुझाव दिए। सभी सुझावों पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की जीत को सभी कार्यकतार्ओं की मेहनत का परिणाम बताया।इस संसदीय क्षेत्र के चुनाव में कुल्लूएमनाली सहित बंजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को अच्छी बढ़त मिली है।
बैठक में सभी कार्यकतार्ओं को इस जीत के लिए बधाई दी। बैठक में केन्द्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एन डी ए सरकार बनने पर बधाई दी गई।हिमाचल प्रदेश से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को केन्द्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी।