जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शुरू में राज्य स्तरीय पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
टीम एक्शन इंडिया/ चंबा/ हामिद
बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरु में संस्कृत अध्यापकों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स की राज्य स्तरीय पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) एवं जिला प्रारम्भिक उप शिक्षा निदेशक जिला चम्बा सुमन कुमार मिन्हास ने किया। यह कार्यशाला 5 दिनों तक चलेगी। इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी बारह जिलों से संस्कृत अध्यापक भाग ले रहे हैं जिला चम्बा को मिला कर 65 अध्यापक इसमें भाग ले रहे हैं जिला चम्बा में शायद यह पहली बार है कि राज्य स्तर की ट्रेनिंग का वेन्यू जिला को मिला है। इस कार्यशाला में स्त्रोत व्यक्ति की भूमिका डॉ मनोज कुमार शैल, डॉ कमल कांत गौतम, डॉ शिव कुमार, आचार्य ललित शर्मा, देवऋ षि अगत्स्य, डॉ अमित शर्मा, डॉ. विवेक शर्मा निभा रहे हैं। इन पांच दिनों में संस्कृत भाषा जोकि संस्कृति एवं संस्कारों की भाषा है और स्कूलों में एक विषय के तौर पर पढ़ाई जाती है उसके प्रति बच्चों में कैसे रूचि पैदा की जाए ताकि बच्चों को अपनी संस्कृति व् धार्मिक ग्रंथो का ज्ञान हो सके और अपने प्राचीन ग्रंथो को पढ़ कर अपने जीवन में नैतिकता को अपना सकें यह कार्यशाला 31 दिसंबर तक चलेगी। इसका आयोजन डाइट टीचर ट्रेनिंग कोआॅर्डिनेटर ओंकार वर्मा व् अरविन्द ठाकुर देख रहे हैं।