हिमाचल प्रदेश

जिला ऊना को मिलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें, चार्जिंग स्टेशन का निर्माण शुरू, कम होगी डीजल-पेट्रोल की खपत

ऊना: हिमाचल को हरित राज्य बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए कदम धरातल पर दिखना शुरू हो गए हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी। इसी तर्ज पर प्रदेश के जिला ऊना को भी करीब 30 इलेक्ट्रिक बसें मिलने की संभावना है। वर्तमान में प्रदेश के दो जिलों शिमला व धर्मशाला को 31 बसें मिली हैं। जिसमें शिमला को 20 और धर्मशाला को 11 बसे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने राज्य के लिए इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की कार्यप्रणाली को 31 मार्च 2024 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि इलेक्ट्रिक बसें राज्य में डीजल और पेट्रोल की खपत कम करेगी और पर्यावरण बचाएगी। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम अब केवल इलेक्ट्रिक बसों की खरीद ही करेगा।

हिमाचल प्रदेश सरकार अब सिर्फ नई इलेक्ट्रिक बसें और वाहन ही खरीदेगी। पूर्व सरकार के समय में भी निगम के लिए इलेक्ट्रिक बसें की खरीद शुरू की गई थी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश एक शांत व सुंदर प्रकृति के लिए जाना जाता है। प्रदेश में पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार डीजल व पेट्रोल के वाहनों को बंद करने व ई-वाहनों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। जिससे प्रदेश के लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके। बता दें कि जिला ऊना में एचआरटीसी की 170 डीजल गाडिय़ां हैं, जो विभिन्न रूटों पर चल रही है। कई बसे खराब थी। उन्हें नीलाम किया जा चुका है। (एचडीएम)

चार स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाएगा एचआरटीसी

एचआरटीसी विभाग नई इलेक्ट्रिक बसों को चार्जिंग करने के लिए जिला ऊना में 4 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन खोल रहा है। जिनका कार्य भी चला हुआ है। यह स्टेशन ऊना मुख्यालय, दुलैहड़, बंगाणा और अंब में खुलेंगे। जिस पर प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इन सभी स्टेशनों पर रूटों पर उतरने के बाद एचआरटीसी की बसों को चार्ज किया जाएगा

दौलतपुर चौक में भी खुलेगा चार्जिंग स्टेशन

जिला ऊना के दौलतपुर चौक में भी एचआरटीसी की बसों का चार्ज करने के लिए स्टेशन खुलेगा। हालांकि वर्तमान समय में एचआरटीसी ने नगर परिषद दौलतपुर चौक से इस चार्जिंग स्टेशन को खोलने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के कहा है। परंतु अभी तक नगर परिषद दौलतपुर चौक की तरफ से कोई भी जवाब एचआरटीसी को नहीं मिला है। जैसे ही दौलतपुर चौक में जमीन उपलब्ध होती है। उस दौरान ही चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

जिला को 30 बसें मिलने की आस

वहीं, एसआरटीसी ऊना डिपो के आरएम सुरेश धीमान ने कहा कि जिला ऊना को प्रदेश सरकार की तरफ से करीब 30 बसें मिलने की उम्मीद है। इसके लिए जिलाभर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। जिसका कार्य चला हुआ है। कहा कि यह बसें अलगे छह माह के भीतर ही जिला ऊना को मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button