विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएलएड की परीक्षाएं 27 फरवरी से
भिवानी/टीम एक्शन इंडिया
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2017, 2018, 2019 व 2020 की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 27 फरवरी से आयोजित करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होकर 22 मार्च तक चलेंगी तथा द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 28 फरवरी से आरंभ होकर 24 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 3 बजे तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 8972 रि-अपीयर एवं 904 छात्र-अध्यापक मर्सी चांस की परीक्षा देंगे।
विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च-2023 के सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल, व विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की फाईनल चैक लिस्ट अनुक्रमांक सहित 24 जनवरी से लाईव होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता रखने वाले सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल व विद्यापीठों के परीक्षार्थियो की चैक लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, जन्म तिथि, आधार नम्बर, परिवार पहचान पत्र एवं विषय इत्यादि की शुद्धियां 24 से 31 जनवरी तक कार्यालय कार्य दिवसों में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय मुखिया अथवा उनका प्रतिनिधि व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर साक्ष्यों सहित 300 रुपए शुद्धि शुल्क के साथ संबन्धित शाखा में शुद्धि करवा सकते हैं।