पानीपत: हरियाणा में बढ़ रहे नशे के प्रभाव को खत्म करने के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई कमेटियों का गठन किया है. इस कमेटी में कई विभागों के सदस्यों को जोड़ा गया है. जो प्रदेश में नशा तस्करों की लिस्ट बनाकर पुलिस विभाग को देगी. उस लिस्ट पर पुलिस विभाग कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को तुरंत काबू करेगा. इस हफ्ते से पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से बनाई गई कमेटी के साथ मिलकर काम पुलिस ने करना शुरू कर दिया है.
पानीपत के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि नशा तस्करों और नशेड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रशासन के साथ मिलकर एक समिति का गठन किया है. इस समिति को प्रयास नाम दिया गया है. इस समिति में कई कमेटियों का गठन किया गया है. शहरों में ये कमेटी चौकीदारों से लेकर आशा वर्कर्स के साथ मिलकर कार्य करेगी.
मयंक मिक्षा ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में बनाई गई कमेटी नंबरदार, आशा वर्कर और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी. इस कमेटी में इंफॉर्मेशन के तौर पर अहम भूमिका चौकीदार और आशा वर्कर्स की रहेगी. आशा वर्कर्स और चौकीदार ऐसे सदस्य हैं, जिनकी गांव और शहर में हर घर तक पहुंच है. उनसे ही इस बात की जानकारी मिल पाएगी कि किस घर में नशा बिक रहा है और किस तरह का नशा बिक रहा है.