नूंह हिंसा के चलते हरियाणा बोर्ड की 5 अगस्त तक सभी परीक्षाएं स्थागित, हालत सामान्य होने के बाद जारी होगी नई तारीख
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक और 2 अगस्त के बाद अब 5 अगस्त तक होने वाली बोर्ड की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इन दिनों प्रदेश भर में 10वीं, 12वीं एवं डीएलएड की परीक्षाएं करवाई जा रही है. 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद 1 और 2 अगस्त को सभी परीक्षा केंद्र पर होने वाली परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. हिंसा के बाद अभी भी कई जिलों में हालात सामान्य नहीं हुए हैं, जिसके चलते बोर्ड ने 5 अगस्त तक की सभी परीक्षाएं भी स्थगित करने का फैसला किया है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक हाल ही में नूंह जिले में धारा 144 व कर्फ्यू के कारण 5 अगस्त तक होने वाली 10वीं एवं डीएलएड की परीक्षा स्थागित कर दी गई है. परीक्षाओं के नकल रहित संचालन में किसी प्रकार की परेशानी ना आए, इसके लिए भी बोर्ड प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किया गया है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले प्रदेशभर में 1 और 2 अगस्त को संचालित होने वाली 10वीं तथा डीएलएड परीक्षाओं को स्थगित किया गया था, लेकिन अब स्थिति को देखते हुए 5 अगस्त तक होने वाली सभी परीक्षाओं को प्रदेश भर में स्थगित की गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 व कर्फ्यू लगने के कारण प्रदेश भर में 3, 4 व 5 अगस्त को संचालित होने वाली 10वीं कक्षा तथा डीएलएड परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
वीपी यादव ने बताया कि परिस्थितियां सामान्य होने पर स्थगित हुई परीक्षाओं का नया तिथि-पत्र शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा. संबंधित परीक्षार्थी व छात्र-अध्यापक व अभिभावकगण समय-समय पर बोर्ड अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं. गौरतलब है कि 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा पर पथराव के बाद नूंह जिले में बड़े पैमाने पर हिंसा फैल गई थी. अभी भी प्रदेश के 8 जिलों धारा 144 लागू है. हिंसा में कुल 6 लोगों की मौत हुई है.