हरियाणा

सोनीपत शुगर मिल में घोटाला: चीफ इंजीनियर देवेंद्र पहल सस्पेंड, स्टोर में मिला था नकली सामान, मामला दर्ज

सोनीपत शुगर मिल अपने प्रोडक्शन के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में रही है, लेकिन अबकी बार सोनीपत शुगर मिल ने रिकॉर्ड तोड़ प्रोडक्शन कर ये साबित किया है कि अगर शुगर मिल को अच्छे से चलाया जाए, तो शुगर मिल चीनी प्रोडक्शन में पहले नंबर पर भी आ सकता है. इस बार घोटाले की वजह से ये मिल चर्चाओं में है. खबर है कि सोनीपत शुगर मिल के चीफ इंजीनियर देवेंद्र पहल के स्टोर में नकली सामान मिला था. जिसके चलते शुगर मिल प्रबंधन ने उसे सस्पेंड कर दिया.

शुगर मिल प्रबंधन ने आरोपी देवेंद्र के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है. देवेंद्र पहल पर एमडी शुगर मिल के साथ बदतमीजी के आरोपों का एक मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है, जिसकी जांच सोनीपत पुलिस गहनता से कर रही है. सोनीपत शुगर मिल अपनी लेटलतीफी के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है, लेकिन पिछले सत्र में सोनीपत शुगर मिल ने चीनी का रिकॉर्ड तोड़ प्रोडक्शन किया.

सोनीपत शुगर मिल तीसरी ऐसी शुगर मिल बनी जिसने सबसे ज्यादा चीनी हरियाणा प्रदेश में बनाई. इस बीच शुगर मिल के चीफ इंजीनियर देवेंद्र पहल के स्टोर में शुगर मिल के मरम्मत के लिए लगने वाला सामान नकली मिला है. जिसके चलते शुगर मिल प्रबंधन ने उसे सस्पेंड कर दिया है और उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी है. शुगर मिल एमडी के साथ बदतमीजी के आरोप भी देवेंद्र बहल पर लगे हैं.

जिसके बाद उसके खिलाफ एक मुकदमा भी पुलिस में दर्ज करवाया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए शुगर मिल सुप्रिडेंट बृजमोहन मलिक ने बताया कि शुगर मिल के चीफ इंजीनियर देवेंद्र पहल को अनियमितताओं के चलते शुगर मिल प्रबंधन के आदेशों के बाद सस्पेंड कर दिया गया है और उसके शोरूम से नकली सामान भी बरामद किया गया है. जिसकी भी जांच की जा रही है. उसके खिलाफ सोनीपत पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया है, क्योंकि उसने सोनीपत शुगर मिल की एमडी के साथ बदतमीजी की ओर से देख लेने की धमकी दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button