![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/4-5.jpg)
मीट के दौरान निर्माण उद्योग को ओर अधिक विकसित करने पर मंथन
टीम एक्शन इंडिया
चंडीगढ़: चंडीगढ़ ट्राईसिटी के आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स, बिल्डर्स, काट्रेक्टर्स, इंटिरियर डिजाईनर्स, कन्सल्टेंट्स, आर्टिस्ट, विज्युलाईजर्स, सप्लायर्स और मैन्यूफेक्चसर्स आदि को एक सूत्र में बांध उनके हितों को समर्पित गठित नैटवर्क फार दी पीपल आफ कंस्ट्रक्शंस (एनपीएस) ने अपनी मीट – कोनेक्सन का आयोजन किया।
मीट के दौरान इन प्रोफेशनल्स ने अपने व्याव्साय में पेश और रही चुनौतियों सहित उनके समाधान और उपलब्ध्यिों को आपसी साझा किया। एनपीसी के अध्यक्ष इंजीनियर रविजीत सिंह और उपाध्यक्ष डॉ प्रभजोत कौर ने बताया कि एनपीसी का गठन इन प्रोफेशनल्स के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देकर निर्माण उद्योग को मजबूती प्रदान करना है।
मीट के दौरान ग्रुप डिस्कशन, डिबेट, वर्कशॉप और विभिन्न यूनिवर्सिटियों के सहयोग से एज्युकेशनल सेशन आयोजित करने की रणनीति तैयार की गई।
मीट के दौरान अपने सदस्यों को नवीनतम तकनीकों से अवगत करवाने पर बल भी दिया गया जिससे की इस सेक्टर के प्रोफेशनल्स विश्वस्तरीय मापदंड प्राप्त कर सकें। मीट के दौरान 80 अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया। एनपीसी ने मीट के सफल आयोजन के लिये कैप्टन सुदीप टोकी, पंकज आहूजा, आशिमा वशिष्ट, कार्तिक कपूर के सक्रिय योगदान के लिये आभार व्यक्त किया।