
‘बिजली कंपनियां लोगोंकी जेबोंपर मार रही है डाका’
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: जहां एक ओर दिल्ली का युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते गरीबी की चक्की में पिसकर रह गया है।
जिस वजह से गरीब व नीचले तबके के लोगों को एक टाइम का खाना तक नसीब नही हो रहा है, वहीं दुसरी ओर दिल्ली मे बिजली कंपनियों की दबंगई व मनमानी के चलते अब गरीबों के मुहं से दो टाइम का निवाला भी छीना जा रहा है।
उक्त बातें भाजपा नेता हरीश असड़ी ने कही। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में केवल दो ही नीजि कंपनियों जो पूरी दिल्ली मे बिजली सप्लाई करती है, जिसके चलते वह अपने मनमाने तरीके से दो-चार गुना ज्यादा बिल बनाकर भेजते है।
पंखा चलाने से भी लगता है डर: हरीश ने बताया कि बीएसईएस और टीपीडीडीएल के अतिरिक्त कोई दुसरी कंपनी नही है जो इनके प्रतिस्पर्धा में खडी हो इसी का फायदा उठाकर एक तरफ तो बिजली के चार गुना बढ़ाकर बिल भेजे जाते है। तो वहीं दुसरी और बिजली के दामों मे भी इजाफा करके गरीब लोगों की जेबों पर सीधा ही डाका डाला जा रहा है,जिसकों लेकर भाजपा आज बिजली कंपनीयों के खिलाफ मोर्चा खोलेगें।
भारत सरकार करें हस्तक्षेप: हरीश ने बताया कि अगर इसी तरह से बिजली दामों मे इजाफा होता रहा तो वह दिन भी दूर नही जब दिल्ली के गरीब तबके के लोग रोटी की जगह पानी पीकर भुख मिटाने को मजबूर होंगे। बिजली कंपनीयों के खिलाफ भारत सरकार के विधुत मंत्री को मामले हस्तक्षेप करके बिजली के दामों मे कमी करें जिससे दिल्ली के आमजनो को राहत की सांस मिले, व अपने घर परिवार वालों का भरण-पोषण करने में कोई कठिनाई नही आए और दुसरे लोगों के सामने हाथ भी न फैलाने पड़े।
उन्होंने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी के राज में आज दिल्ली की जनता को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।