238 बच्चों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना हेतु पात्रता प्रमाण पत्र जारी
टीम एक्शन इंडिया/शिमला/चमन शर्मा
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिशन वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, बाल आश्रमों में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाएं तथा बाल उत्पीड? सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बतायाा कि जिला में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 9 बाल-बालिका आश्रम, एक विशेष दतक ग्रहण एजेंसी एवं एक अवलोकन गृह मौजूद है, जिसमें 366 बच्चों का पंजीकरण किया गया हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की बेहतर देखभाल तथा उन्हें हर प्रकार की सुख.सुविधाएं एवं गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान करना हम सभी का परम कर्तव्य है।
उपायुक्त ने बैठक में सभी प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वह इन बच्चों के प्रति सच्ची निष्ठा से कार्य कर उनका सहारा बनें ताकि उनके भविष्य को संवारा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में बाल देखभाल संस्थान में सभी प्रकार की गुणात्मक सेवाएं प्रदान की जा रही है, जिसमें बच्चों का निरंतर चिकित्सा देखभाल एवं उपचार, जलवायु परिस्थितियों के अनुरुप बच्चों को कपड़ें एवं बिस्तर, सीसीआई में चार्ट अनुरुप भोजन, सुरक्षित एवं साफ पेयजल, सफ ाई, कम्प्यूटर, परामर्श एवं मनोरंजन आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत जिला में 3 क्रेडल बेबी रिसेप्शन सेंटर की भी स्थापना की गई है।