पात्र व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: हरविन्द्र
करनाल/टीम एक्शन इंडिया।
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सभी वर्गों का समान विकास हो रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि पात्र व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है, जिसके सकारात्मक परिणाम आए हैं।
विधायक मंगलवार को अपने निवास पर विभिन्न गांव व शहर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं की सुनवाई के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान किया तथा अन्य कार्यों को नियम अनुसार समय सीमा के अनुसार कराने का भरोसा दिलाया।
विधायक ने कहा कि जन प्रतिनिधि का कार्य है, आमजन की समस्याओं को पहचानना तथा उनका समाधान करना। जन प्रतिनिधि को भी जन कार्यों को पूरा प्रयत्न करना चाहिए ताकि समाज में एक दूसरे पर भरोसा बना रहे। इस अवसर पर घरौंडा से आए सैनी समाज के लोगों ने विधायक कल्याण के सामने सैनी समाज की चौपाल बनाने में मदद की मांग रखी जिस पर विधायक कल्याण ने कहा कि मैं हर वक्त समाज के साथ खड़ा हूॅँ, मुझे अपने परिवार का हिस्सा समझो, मेरी तरफ से हरसंभव मदद होगी।
युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारे घर में जो बुजुर्ग हैं, उनके अनुभव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, इसलिए चाहे सामाजिक कार्य हो, धार्मिक कार्य हो या अपने घर का कोई कार्य हो तो उनके परामर्श से करेंगे तो उस कार्य में बरकत होगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यों के लिए वे सदैव तत्पर हैं, यदि किसी को कोई परेशानी हो तो वे मुझसे आकर मिलें, उनकी समस्याओं के समाधान करने के भरसक प्रयास किए जाएंगे।
आप लोगों का जन प्रतिनिधि होने के नाते आपके सुख-दुख में आपके साथ-साथ खड़ा हूं।