हरियाणा

जलमाना पुलिस चौकी में कर्मियों ने किया श्रमदान

टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। जलमाना पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक शमशेर सिंह द्वारा आज सुबह चौकी में कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया, जिसके तहत पौधों की खुदाई, पार्क के घास की कटाई और बड़े पेडों की अतिरिक्त टहनियों की छंटाई की गई। इसके अलावा चौकी में खड़े इंपाउंड वाहनों, मुकदमों में पकड़े गए वाहनों व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा किया गया और उन पर मुकदमा के अनुसार नंबर अंकित किए गए।

इस संबंध में शमशेर सिंह ने बताया कि इस कार्य के अलावा उनके द्वारा स्वयं चौकी के सभी सरकारी वाहनों की व्यवस्था को जांचा गया व उनकी भी सफाई करवाई गई। उन्होंने कहा कि आगे आने वाला मौसम बारिश का है और इस मौसम में गड्डों में पानी भरना, जंगली घास व अन्य पौधों का अधिक विकसीत होना स्वभाविक बात है।

किंतु यदि समय पर सफाई न की जाए तो इसमें मच्छर, अन्य जहरीले कीट-पतंगे व बढ़ी हुई घास में जहरीले जानवर जैसे सांप आदि रहने लगते हैं।

उन्होंने कहा कि अपने आसपास सफाई कर इनसे काफी हद तक निजात पाई जा सकती है और चौकी में आने जाने वालों को भी देखने में सुंदर लगता है। सफाई में रहने से कर्मचारी भी कम बीमार पड़ते हैं और जनता के कार्य में रूचि लेकर काम करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button