पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर गरजे कर्मचारी
टीम एक्शन इंडिया/जींद
पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर रविवार को कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली (ओपीएस) नीति की की मांग को लेकर आक्रोष मार्च निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेताया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली की उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आक्रोष मार्च से पहले कर्मचारी रानी तालाब स्थित नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और रोष सभा की। राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि सरकार जहां एक तरफ कमेटी बना रही है वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री और मंत्री पुरानी पेंशन पर तथ्यहीन बयानबाजी कर मुद्दे को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल और प्रदेश महासचिव रिषि नैन के नेतृत्व में नांगल चौधरी से ओपीएस संकल्प यात्रा निकलेगी। जिला प्रधान जोगेंद्र लोहान, महिला विंग जिला प्रधान राजबाला कौशिक ने कहा कि 20 फरवरी को हरियाणा सरकार और छह अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस की समीक्षा कमेटी केवल मुद्दे को लंबा खींचने और गुमराह करने का जरिया मात्र है। सरकार अगर पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे पर गंभीर है तो इच्छाशक्ति दिखाते हुए राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचाल प्रदेश की तर्ज पर पुरानी पेंशन नीति को बहाल करे। हम पहले भी कई बार सरकार को स्पष्ट कह चुके हैं कि कर्मचारी कोई बीच का रास्ता या एनपीएस में बदलाव नहीं चाहता है। राज्य महासचिव रिषि नैन व राज्य वरिष्ठ उप प्रधान अनूप लाठर ने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वोट फॉर ओपीएस मुहिम चला कर गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम किया जाएगा। पेंशन आक्रोश मार्च में राज्य कार्यकारिणी सदस्य वजीर गांगोली, हरीश शर्मा, विकास खटकड़, मोहनलाल, बिजेंद्र करेला, विक्रम सिंह, सत्यवान कुंडू, अनुराधा गुप्ता, सुधीर, रमेश लोहान, राजबीर रेढू, सकसं जिला प्रधान संजीव ढांडा, रूपेंद्र गोयत, अशोक आर्य, युद्धवीर सहारण, सुरेंद्र जागलान, राजा शामदो, जितेंद्र, सचिन,करुणा, रेणु, सविता लाठर सरिता, मिनाक्षी, अजीत नेहरा सहित अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहे।