
हिमाचल प्रदेश
सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों हेतु 24 व 26 जून को होगा आयोजित रोजगार शिविर
एसपी जैरथ
नाहन : मैसर्ज सिस एसआईएस इंडिया लिमटिड बिलासपुर प्रदेशभऱ में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को भरने जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 24 जून को, उपरोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 25 जून व उप रोजगार कार्यालय सराहां में 26 जून को प्रात: 10 बजे से भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान के पद के लिए न्यूनतम वेतन 16500 रुपए से 19500 रुपए व सुपरवाइजर पद के लिए 18000 रूपए से 22000 रुपए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक व भार 45 से 90 कि.ग्रा.होना चाहिए।