
सीएचसी के बाहर कोने पर रखे ट्रांसफार्मर दे रहे हैं हादसे को न्यौता
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर। सीएचसी के कोने पर रखे ट्रांसफार्मर हादसे को न्यौता दे रहा है। ट्रांसफार्मर के फेस बिल्कुल नीचे लगाए जाने के कारण हादसे का भय है। लोगों का कहना है कि इस तरफ बिजली निगम के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे। उन्होंने बताया कि शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के काने पर करीब 4-5 फीट ऊंचाई पर ही प्लाट के अंदर दो ट्रांसफार्मर रखे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नजदीक होने की वजह से पैदल व दुपहिया वाहन चालकों को ट्रांसफार्मर के नजदीक से हो कर गुजरना पड़ता है। दिन में तो किसी तरह हादसे से बचा जा सकता है, लेकिन रात के अंधेरे में किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ हादसा हो सकता है। वहीं आवारा पशु भी विचरण करते समय हादसे का शिकार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते बिजली निगम के अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और ट्रांसफार्मरों को उचित उंचाई पर लगवाना चाहिए, जिससे हादसे होने से बचा जा सके।
– शिफ्ट करना भूल गया विभाग उक्त ट्रांसफार्मर को पिछले वर्ष अप्रैल माह में शहर में काफी कम ऊंचाई पर रखे ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग का कार्य विद्युत निगम द्वारा किया गया था। निगम द्वारा शहर में ऐसे ट्रांसफार्मरों को चिह्नित किया गया है जो लोगों अथवा पशुओं के लिए हादसे का सबब बन सकते थे। निगम ने करीब 25 ऐसे ट्रांसफार्मरों को चिह्नित कर उन्हें ऊंचाई पर शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अब भी कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर कम ऊंचाई पर रखे हैं जो हादसों को न्यौता दे रहे हैं। मौका देखकर सुरक्षा का प्रबंध करवाए जाएंगे : दहिया शहरी एसडीओ सचिन दहिया ने कहा कि शहर में अधिकतर ट्रांसफार्मर को सुरक्षित ऊंचाई पर रखवाया जा चुका है। यदि अब भी ट्रांसफार्मर कम ऊंचाई पर रखे हैं तो उनका मुआयना करवाया जाएगा। और सुरक्षा के प्रबंध करवाए जाएंगे।