![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/02/fdsfsdfsdfsd.jpg)
बच्चों को प्रोत्साहित करने से बढ़ती है प्रतिस्पर्धा की भावना: बंबर ठाकुर
बिलासपुर/कश्मीर ठाकुर
जिले के रावमापा दसगांव में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस समारोह में उनके साथ पूर्व प्रधान बंत सिंह चंदेल व वर्तमान प्रधान निशा चन्देल विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्कूल की ओर से प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा की अगुवाई में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश चड्डा व स्कूल स्टाफ सदस्यों ने मुख्यातिथि और उनके साथ आए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में शिक्षक सदैव प्रयत्नशील है और वे इसके लिए बधाई के पात्र भी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक व्यक्ति व राष्ट्र निर्माण में अहम् भूमिका अदा करते है। इसलिए समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि एक सडक और शिक्षक दोनों एक जैसे होते है खुद जहां है वहीं पर रहते है, मगर राही को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य प्रतिस्पधार्ओं में भी बढ़-चढकर भाग लेने के अलावा नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने कॉस्ट कट पर बोलते हुए हर स्कूल प्रबंधन से अतिथियों के सम्मान में दिए जाने वाले मोमेंटो व अनावश्यक आइटम पर प्रतिबंध लगाने को कहा । मुख्य अतिथियों व अतिथियों को केवल बेज लगाकर ही सम्मानित करें। उन्होंने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व नई पीढ़ी को नशे में डालने का प्रयास कर रहीं है। इससे सभी अभिभावक अपने बच्चों के प्रति सावधान रहे। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ बेटा बचाओ अभियान को तेज करे। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने गत वर्ष में पाठशाला द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों सहित विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढी। जिसमे स्कूल की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में दीपक ने 73 वां रैंक प्राप्त कर प्रथम तो पायल चन्देल व नेहा ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा में आरुषि, कशिश ने प्रथम व द्वितीय तो शिवम और पीयूष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा छठी से लेकर 12 वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।