पुस्तक मेले में हिमाचल के तीन उपन्यासों के अंग्रेजी अनुवाद पर होगी चर्चा
खेमचंद शास्त्री
मंडी: हिमालय साहित्य मंच एवं ओकार्ड इंडिया के संयुक्त तत्वावधान एवं नगर निगम शिमला के सानिध्य में 21 से 30 जून तक आठवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। राजधानी शिमला के पदमदेव कॉम्पलेक्स में आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले में कई नामी प्रकाशक अपनी भागीदारी निभाएंगे। मेले के दौरान विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार एसआर हरनोट ने बताया कि यह आयोजन किताबों से दोस्ती तक सीमित न रह कर साहित्यकारों और पाठकों के बीच संवाद की मजबूत कड़ी भी बनेगा। जिसमें कवि दरबार, बाल साहित्य एवं हिंदी साहित्य और अनुवाद पर केंद्रित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन इस बार के इस आठवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में किया जा रहा है।
आठवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा 21 जून को किया जाएगा। जबकि 22 जून को ऐतिहासिक गेयटी सभागार में किया जाएगा। इस अवसर पर साहित्यकार एवं शिक्षाविद प्रो. अब्दुल बिस्मिल्लाह का सानिध्य प्रदेश के साहित्यकारों को प्राप्त होगा।
जबकि 23 जून को बाल साहित्य मंच और 25 जून को हिमाचल के हिंदी साहित्य पर केंद्रित हिंदी साहित्य और अनुवाद कार्यक्रम निर्धारित रहेगा। हिंदी के तीन उपन्यासों के अंग्रेजी अनुवाद पर होगी चर्चा