हिमाचल प्रदेश

गिरा बिलजी का खंबा, आवागमन अवरुद्ध: नंदा

टीम एक्शन इंडिया/शिमला/चमन शर्मा
भाजपा मीडिया प्रभारी करण नंदा ने बताया कि रामचंद्र चौक के पास एक बिजली का खंभा गिर गया है, जिसके कारण सडक पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है। यह बिजली का खंबा कंक्रीट वाला पुराना खंबा था। माना जा रहा है कि यह बिजली का खंबा है देर रात गिरा है। मौके पर करण नंदा ने एसडीओ चार्ली विला से बात की और घटना के बारे में जानकारी दी। एसडीओ ने प्रात: 5:30 ही फोन उठाया और तुरंत प्रभाव से एक्शन भी लिया। करण नंदा ने कहा कि इस घटना से दो तीन प्रकार के विषय सामने आते हैं। एक अगर यह खंबा दिन में गिरा होता तो शायद जान माल का नुकसान भी हो सकता था। दूसरा बिजली बोर्ड की क्वालिटी कंट्रोल के ऊपर कुछ सवाल उठते हैं, अभी तक शिमला और हिमाचल में कई ऐसे सीमेंट के खंभे लगे हैं उनको अभी तक क्यों नहीं बदला गया। इसकी कोई ठोस नीति बनानी चाहिए। तीसरा लंबे समय से शिमला की जनता की मांग है कि बिजली की सभी तारे अंडरग्राउंड होनी चाहिए इसके बारे में सरकार ने अभी तक योजना क्यों नहीं बनाई। महकमे को इस घटनाक्रम की भी जांच करनी चाहिए और क्वालिटी को देखने के लिए एक कमेटी का गठन करना चाहिए जो कि शिमला शहर के सभी बिजली के खम्बो की जांच करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button