परिवार परिवहन योजना गरीब व्यक्तियों के लिए होगी मंगलकारी
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
विकास एवं पंचायत तथा सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को सामान्य बस स्टैंड पर आयोजित हैप्पी कार्ड वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूरी तरह से उपलब्धियां भर रहे हैं। इन 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने ऐसी बहुत सी महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरूआत की है जिनके बेहतरीन परिणाम हमारे समक्ष है।
इस मौके पर उन्होंने लाभार्थी को हैप्पी कार्ड विपरीत किये व उनके सुगम सफर की मंगलकामना की। इस मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का करनाल से संबोधन भी एलईडी के माध्यम से सुना व तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कद को बढ़ाया है। आज विदेश में भी देश का मान बढ़ा है प्रधानमंत्री के ठोस निर्णय से लोकतंत्र मजबूत हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से केंद्र व राज्य सरकार सपनों को साकार करने में लगी है। सालों की मेहनत का परिणाम यह निकाल कर आया है कि आज सरकार की योजनाओं से हर व्यक्ति खुशहाली व समृद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि आय के आधार पर बीपीएल की योजना से गरीब लोगों का जीवन समर्थ हुआ है।
उनके जीवन में काफी बदलाव व परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पंचायत तथा सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ लेकर जरूरतमंद 5 लाख तक का मुफ्त इलाज विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में करवा रहे हैं।