फरीदाबाद: बल्लभगढ़ को मिली 22 करोड़ 58 लाख की सौगात
फरीदाबाद: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने करीब 22 करोड़ 58 लाख की लागत से किए जाने वाले कार्यों को मंजूर कराकर बल्लभगढ़ विधानसभा को एक बड़ी सौगात दी है. वे जल्द ही मंजूर किए गए कार्यों का शिलान्यास करेंगे. जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मूलचंद शर्मा ने सोमवार को बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा के लिए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, गुरुग्राम केनाल के साथ बनाई जाने वाली आरएमसी रोड का निर्माण कार्य करीब 12 करोड़ की लागत से शुरू कराया जाएगा.
इस रोड के बनने से आम जन को नेशनल हाईवे और बड़ोदरा हाईवे से आना जाना आसन हो जायेगा. उन्होंने बताया की बल्लभगढ़ की भीमसेन कॉलोनी में जल्द ही करीब 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बनने वाले 2 मंजिल कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, इसके अलावा पंजाबी वाडा में करीब 90 लाख रुपए की लागत से आरएमसी गलियों का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा, इसके अतिरिक्त वार्ड 40 में सैनिक पब्लिक स्कूल वाली रोड भी करीब 90 लाख रुपए की लागत से बनवाई जाएगी.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि वार्ड 40 सुभाष कॉलोनी में गली नंबर 6 और 7 के बीच की सभी गलियां, आर्य नगर व भगत सिंह मार्ग के साथ लगती हुई गलियां, वार्ड 40 में आर्य नगर की गलियां, वार्ड 37 की श्याम कॉलोनी और रामबाग की सभी गलियां,वार्ड 4 में 22 फुट रोड के साथ लगती करीब 6 गलियां और 6 ट्यूबैल, भगत सिंह कॉलोनी और छठ मैया पार्क के पीछे वाली गली के साथ-साथ नाहरसिंह कॉलोनी की एक गली के अलावा वार्ड 36 में बनाई जाने वाली आरएमसी और इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली गलियां के अलावा जनता कॉलोनी के साथ लगती राजीव कालोनी में पीने के पानी की लाइन और टाइल से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य को जल्द ही शुरू कराया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 3 के सभी पार्कों का सौंदर्य करण भी कराया जाएगा . उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ की लक्ष्मण कॉलोनी में भी गलियों का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.