
सुनील की हत्या मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी काबू
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत /कमाल हुसैन
सीआईए वन पुलिस टीम ने उरलाना कला गांव निवासी सुनील (20) की हत्या मामले में एक नाबालिग सहित और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमन व सोमबीर निवासी अटावला, सचिन निवासी उरलाना कला व एक आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में हुई।
सीआइए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने हत्या की उक्त वारदात का महज 30 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए बुधवार को आरोपी साहिल निवासी उरलाना कला, विपिन निवासी कैथ, रोनक निवासी शाहपुर, निशान निवासी अटावला, विक्की निवासी उरलाना कला व यश निवासी शाहपुर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी साहिल ने बताया था कि सुनील गांव में उसका पड़ोसी था।
उसके साथ उसकी किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। आरोपी साहिल ने पकड़े गए अपने पांचों साथी आरोपियों के अतिरिक्तअमन व सोमबीर निवासी अटावला, सचिन निवासी उरलाना कला व एक नाबालिग साथी आरोपी के साथ मिलकर साजिश रच सुनील से रंजिश रखते हुए उसकी हत्या करवाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने सभी आरोपियों को वीरवार को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी सहिल को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था व विपिन, रोनक, निशान, विक्की व यश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने वारदात में शामिल फरार आरोपी अमन, सोमबीर, सचिन व एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 3 बाइक व 4 डंडे बरामद कर शुक्रवार को सभी आरोपियों को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व नाबालिग आरोपी को जुवेनाइन कोट में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया।