17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा: सुमीत
टीम एक्शन इंडिया/ हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ
भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर मंडल की बैठक का आयोजन टौनी देवी में हुआ। इस बैठक में विशेष रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा जिला भाजपा के महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू व इस बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने की। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ होंगे भव्य कार्यक्रम भाजपा प्रदेश सचिव व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बीजेपी हिमाचल में सेवा पखवाड़ा मनाएगी। यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रदेश भाजपा के निदेर्शानुसार सभी कार्यक्रमों का आयोजन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक मण्डल व बूथ पर आयोजित किया जाएगा।इसी कड़ी में आज सुजानपुर मण्डल की बैठक में इन सभी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की गई।साथ ही मेरी माटी, मेरा देश अभियान जोकि 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चल रहा है उस अभियान की समीक्षा की गई और इस अभियान में प्रत्येक बूथ तक पहुंचकर घर-घर दस्तक देकर एक चुटकी मिट्टी के आह्वान को सफ लतापूर्वक करने का निर्देश दिया गया है।भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को हर्ष और उल्लास के साथ पूरे प्रदेश स्तर में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने जा रही है उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रथम सेवक हैं और उनके जन्मदिन सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया जाएगा सुमीत ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर समाज के उसे वर्ग के लिए एक 15000 करोड़ की वृहद विश्वकर्म योजना का शुभारंभ करेंगे।
इसमें की विभिन्न कारीगर लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मिस्त्री, बार्बर, टेलर, चर्मकार, मूर्तिकार, बुनकर आदि को इस योजना का लाभ मिलेगा।वहीं हिमाचल प्रदेश भाजपा ने पूरे प्रदेश के प्रत्येक बूथ और मंडल स्तर पर इस कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था के लिए संबंधित मण्डल और जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया है।इसी दिन देश के 75 स्थान पर एक्सपो केंद्र का भी उद्घाटन होगा।उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 18 सितंबर को प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाने की योजना की गई है। 19 से 22 सितंबर तक आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने की योजना के लिए विशिष्ट मोबाइल ऐप का उपयोग किया जाएगा और साथ ही भाजपा के कार्यकतार्ओं को सभी अभियान में बढ़.चलकर भाग लेने का आग्रह किया गया है। इस दौरान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत, जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, सुजानपुर मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा, सहित आदि उपस्थित रहे।