सिरमौर में बारिश न होने से मुरझाई लहसुन आदि फसलें
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
जिला सिरमौर में किसानों के चेहरों से रौनक गायब हो गई है, जिसका कारण बारिश ना होना है। बता दें पिछले चार माह से जिला में बारिश नहीं हुई है, जिससे खेतों में लहसुन और अन्य फ सलें मुर्झा गई है। इससे किसानों की चिंता लगातार बढ?े लगी है। अभी एक सप्ताह तक जिले में बारिश की संभावना भी नहीं बन रही है। ऐसे में फ सलों पर संकट छाने लगा है। जानकारी के मुताबिक, सिरमौर में संगड़ाह, हरिपुरधार, नौहराधार समेत सैनधार और धारटीधार आदि हिस्सों में बारिश न होने से न केवल नकदी फ सलों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि गेहूं की पैदावार पर भी असर पडने लगा है। किसानों की फ सलों को इस समय बारिश की जरूरत है। तीन साढ़े तीन माह पहले किसान गेहूं समेत नकदी फ सलों अदरक, लहसुन, सरसों व सब्जियों की बिजाई कर चुके हैं। इसके बाद बारिश न होने से फ सलों की पैदावार पर सीधा असर पड?े वाला है।