
स्व. दीवान चंद गुप्ता द्वारा सुसाइड नोट में लगाए गए इल्जामों को सिरे से नकारा
टीम एक्शन इंडिया/ गोहर/ सुभाग सचदेवा
पिछले सात दशक से निरंतर चला आ रहा मेला नलवाड़ ख्योड़ जो अब जिला स्तरीय मेला नलवाड़ ख्योड़ है। जो सायर के अवसर पर आयोजित किया जाता है। सात दिवसीय मेला ग्राम पंचायत बासा के ख्योड में बड़ी ही धूमधाम से आयोजित होता है। इस वर्ष भी यह मेला 17 सितंबर से 25 सितंबर तक मनाया जा रहा है। मगर अभी तक इस मेले में आबंटित होने वाले प्लाट स्थानीय व दूर दराज से आए व बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों को नहीं दिए गए। जिसका सबसे बड़ा कारण ग्राम पंचायत बासा के उप प्रधान दीवान चंद गुप्ता ने हाल ही में पंचायत कार्यकारिणी की कार्यप्रणाली से दुखी होकर आत्महत्या कर ली, जिस वजह से प्लाट आवंटन में बाधा पड़ी है।
दीवान चंद गुप्ता ने 11 सितंबर को अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, उनकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिस पर पंचायत द्वारा मेला ग्राउंड में प्लाट आवंटन में हो रही धांधली का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा हजारों रुपए की रिश्वत लेकर प्लाट आवंटित किए जा रहे हैं जिस वजह से मैं मानसिक रूप से परेशान हूं और मैं आत्महत्या कर रहा हूं और मेरी मौत की जिम्मेदार पूरी पंचायत कार्यकारिणी होगी। दूसरी तरफ प्रधान ग्राम पंचायत बासा राजेंद्र कुमार ने उप प्रधान द्वारा लगाए गए सभी इल्जामों को सिरे से नकारते हुए कहा उप प्रधान दीवान चंद बहुत ही उलझे हुए और नेक इंसान थे मगर पिछले लंबे समय से वह मानसिक तौर पर कुछ तनाव में रहते थे जिसकी वह लगातार पिछले कुछ सालों से दवाई खा रहे थे हाई ब्लड प्रेशर के भी मरीज थे। उन्होंने इतना बड़ा कदम किस वजह से उठाया और पंचायत पर यह इल्जाम क्यों लगाए समझ से परे हैं।
मगर हैरानी की बात है जब पंचायत द्वारा प्लाट आवंटन के लिए 12 सितंबर की तारीख निश्चित की हुई थी तो 11 तारीख को वह आत्महत्या करते हैं और 11 तारीख को सुसाइड नोट में लिखा जाता है कि पंचायत द्वारा प्लाट आवंटन में भारी धांधली की जा रही है रिश्वतखोरी हो रही है। जबकि 12 तारीख को प्लाट आवंटन शुरू होना था मगर उनकी अचानक आकस्मिक मृत्यु के कारण प्लाट आवंटन का काम न 12 तारीख को हुआ और न ही 13 तारीख को दोपहर 3 बजे तक हो पाया। तो किस वजह से उन्होंने पंचायत कार्यकारी पर यह इल्जाम लगाए क्या कारण रहा होगा यह वही जा सकते हैं। वहीं पर एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने जानकारी देते हो बताया मेला नलवाड़ ख्योड़ का आयोजन पंचायत द्वारा ही करवाया जाएगा।
अभी तक सरकार के तरफ से या जिला प्रशासन की तरफ से मेले के आयोजन में किसी बदलाव की कोई नोटिफि केशन जारी नहीं हुई जब तक जिला प्रशासन या सरकार द्वारा कोई बदलाव की नोटिफिकेशन जारी नहीं होती है तब तक मेला आयोजन का पूरा दारोमदार ग्राम पंचायत बासा कार्यकारिणी पर ही है।