‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था में हथकरघा व्यवसाय से जुड़े लोगों व बुनकरों की अहम भूमिका’
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
9वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप मंडल अधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था विशेष कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में हथकरघा व्यवसाय से जुड़े लोगों व बुनकरों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हथकरघा का हड़प्पा सभ्यता वैदिक ग्रन्थों में भी उल्लेख मिलता है। परन्तु अग्रेजो के भारत आगमन के बाद भारतीय हथकरघा उद्योग को कमजोर करने के प्रयास किये गये, जिसका भारतीय ने कड़ा विरोध किया तथा महात्मा गांधी की अगवाई में 1907 में स्वदेशी आंदोलन आरम्भ किया गया।
आजदी के बाद देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाये गये। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा बुनकरों व कारीगरों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम वह योजनाएं आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि हथकरघा व्यवसाय से जुड़े लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना को कहा।उन्होंने प्रदेश विशेषकर कुल्लू जिले में हथकरघा क्षेत्र को सुदृढ़ करने में भुटिको के के प्रयासों की सरहहना की। बुनकर सेवा केंद्र के प्रमुख अंशुमन गुप्ता ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य का स्वागत किया।