मतगणना की तैयारियों को लेकर जरनल आॅब्जर्वर ने किया दौरा
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: सोनीपत लोकसभा को लेकर बिट्स कॉलेज मोहाना में जिला की सभी छ: विधानसभाओं की मतगणना की तैयारियों को लेकर जनरल आॅब्जर्वर डॉ० मंजुला एन व उपायुक्त ने बिट्स कॉलेज मोहाना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में विधानसभा अनुसार अलग-अलग बनाए गए मतगणना केन्द्रों में बारीकि से सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
जनरल आॅब्जर्वर ने कहा कि गर्मी के चलते सभी मतगणना केन्द्रों पर पानी, पखें व कूलर सहित कर्मचारियों के बैठने व पार्टी एजेंटों के बैठने की उचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मतगणना लगाई गई टेबलों पर ड्यूटी पर कार्यरत सभी कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें इस कार्य में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल यूनिट में उम्मीदवार वाईज वोटों की गिनती का डाटा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर भी पूरी तरह चैक कर अपलोड करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के दिशा निदेर्शानुसार जिला में मंगलवार 4 जून को होने वाली लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के छ: विधानसभा क्षेत्रों राई, गन्नौर, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना तथा बरोदा की मतगणना के लिए मतगणना टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों को आज द्वितीय मतगणना प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें मतगणना टीम में मतगणना आॅब्जर्वर, माइक्रो आब्जर्वर व मतगणना सहायक शामिल रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया मंगलवार 4 जून को ठीक प्रात: 8 बजे से आरंभ होगी। पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।