![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/Screenshot_2024-06-19-16-19-38-11_e307a3f9df9f380ebaf106e1dc980bb6.jpg)
हरियाणा
विशेष लोक अदालत के प्रति आमजन को किया जागरूक
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायधीश आराधना साहनी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र द्वारा 1 जून से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों में डीएलएसए द्वारा सर्वोच्च न्यायालय भारत द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के बारे में पंपलेट देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएलवी जोगिन्दर कौर द्वारा सलीमपुर में लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें पंपलेट बांटे गए।
इन कैंपों का उद्देश्य है लोगों में जागरूकता लाना है।