हरियाणा

उपायुक्त ने राहगीरी कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)

उपायुक्त डा. शालीन ने बताया कि 9 जुलाई को बड़े स्तर पर अम्बाला में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उपायुक्त आज अपने कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक ले रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम को लेकर सभी का सहयोग बेहद आवश्यक है। उपायुक्त ने कार्यक्रम के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल से लेकर जहां तक राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन होगा वहां पर सडक से सम्बन्धित जो कार्य जैसे पीली व सफेद पट्टी, सडक का पैचवर्क करना है उस कार्य को समय रहते करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी, खेल विभाग व निजी स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को कहा कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ खिलाडी बड़ी संख्या में भाग लें इसके लिए वे बेहतर समन्वय बनाकर विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को कार्यक्रम स्थल पर लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम में जिला स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारीगण अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम में शामिल हों ताकि कार्यक्रम की भव्यता बढ़ सके।

उन्होने राहगीरी कार्यक्रम में प्रस्तुत होने वाली प्रस्तुतियों के दृष्टिगत भी सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए कि जो प्रस्तुतियां एवं खेल संबधी गतिविधियां होनी है उसकी भी रूपरेखा तैयार कर लें। वन विभाग द्वारा पौधारोपण, निजी संस्थाओं द्वारा स्टालों के माध्यम से जो गतिविधियां दशार्नी है उस कार्य को, आर्ट एंड क्राफ्ट के कार्य के दृष्टिगत बच्चों द्वारा कार्यक्रम स्थल के आस पास पेंटिग व अन्य कार्यों को करना, देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति, योगा व जिम्नास्टिक की प्रस्तुति के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा, नशे को रोकने बारे, आयुष्मान भारत तथा संस्थाओं द्वारा भी अपने स्टालों के माध्यम से जो गतिविधियां तथा अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे।

उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम में जिन गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाना है उस कार्य को भी बेहतर समन्वय के साथ करें। उपायुक्त ने यह बताया कि पार्षदों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करके उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा बारे अवगत करवाते हुए राहगीरी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा ताकि वे भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था, वीआईपी टायलेट की व्यवस्था करने बारे तथा नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था के कार्य को करने बारे तथा मोबाईल टायलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीआईपीआरओ को भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दृष्टिगत वे व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करवाएं ताकि आमजन को कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिल सके और वे भी कार्यक्रम में शामिल हो सकें। पुलिस विभाग कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के साथ-साथ अन्य जो प्रबंध करने हैं वे भी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती, एसडीएम दर्शन कुमार, एएसपी दीपक कुमार, एएसपी पूजा डाबला, डीटीओ सुशील कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, कार्यकारी अभियंता राज कुमार, कार्यकारी अभियंता कर्णवीर के साथ-साथ सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button