हिमाचल प्रदेश

आपदा पीड़ितों के घावों पर घुमारवीं के युवा लगाएंगे मरहम

टीम एक्शन इंडिया/ घुमारवीं/ नीरज शर्मा
कुदरत के कहर से हिमाचल प्रदेश के लोगों के घावों पर बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के युवा मरहम लगाएंगे। घुमारवीं के युवा आपदा पीड़ितों की मदद को गांव-गांव जाकर राहत सामग्री जुटा रहे हैं। मां हिडिम्बा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले इन युवाओं ने सोमवार को घुमारवीं से राहत सामग्री से भरा एक पिकअप ट्राला भेजा। राहत सामग्री से भरे इस ट्राले को युवा वहां के स्थानीय लोगों की मदद से आपदा पीड़ितों तक पहुंचाकर वितरित करेंगे। इस मौके पर एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी तथा पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से तथा संस्था के संस्थापक अंकुश चंदेल, अध्यक्ष मृदुल गर्ग, कोषाध्यक्ष सुरेश गर्ग, विपिन, सूरज, वरूण, पंकज, रितेश, जुमित, निशांत चंदेल, निशांत, रिशु व पंकज नड्डा सहित अन्य उपस्थित रहे। आपदा पीड़ितों की मदद के लिए कार्य कर रहे घुमारवीं के ये युवा अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा बने हैं। युवाओं की इस अनूठी पहल की हर तरफ भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। युवाओं की इस पहल पर लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है। तथा लोग भी बढ़-चढकर सहयोग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं के युवा गांव-गांव जाकर आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री व सहायता राशि एकत्रित कर रहे हैं।

मां हिडिम्बा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले ये युवा इस राहत सामग्री को एकत्रित कर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू तथा मंडी जिला सहित अन्य स्थानों पर मूसलाधार बारिश से बेघर हुए व पीड़ित लोगों के लिए पहुंचा रहे हैं। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मूसलाधार बारिश से काफ ी नुकसान हुआ है। कई लोग बेघर हो गये हैं तथा कई स्थानों पर सडकें पूरी तरह से टूट चुकी है। खेत-खलिहान पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं। आपदा के इस समय घुमारवीं के युवा पीड़ित लोगों की मदद को आगे आये हैं। मां हिडिम्बा वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में युवाओं ने घुमारवीं उपमंडल के युवक मंडल, महिला मंडल व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। युवक मंडल के सदस्य गांव-गांव जाकर इस राहत सामग्री को एकत्रित कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि अभी तक काफी राहत सामग्री एकत्रित हो गई है। इस कार्य के लिए लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है।

जिला कुल्लू के बाढ पीडितों की मदद को राहत सामग्री से भरा एक ट्राला भेजा: अंकुश मां हिडिम्बा वेलफेयर सोयायटी के संस्थापक अंकुश चंदेल ने बताया कि इस कार्य के लिए काफी युवाओं का सहयोग मिल रहा है। युवक मंडल, महिला मंडल व अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी इस कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। घुमारवीं के युवा गांवों में जाकर वहां के युवक मंडल या फि र महिला मंडल के अलावा सामाजिक संस्था के साथ संपर्क कर रहे हैं। जिसके बाद लोगों से इस राहत सामग्री को एकत्रित किया जा रहा है। सोमवार को घुमारवीं से राहत सामग्री से भरा एक पिकअप ट्राला जिला कुल्लू में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button