हरियाणा

‘जजपा के समर्थन से चल रही सरकार’

टीम एक्शन इंडिया/कैथल
शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव जाखौली में स्थित प्राचीन श्री रसमंगल तीर्थ पर आयोजित वैसाख पूर्णिमा उत्सव में शिरकत की। कार्यक्रम के समापन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में भाजपा की सरकार को लेकर दिए गए बयान पर दुष्यंत चौटाला ने खुलकर बोलते हुए कहा कि जजपा के समर्थन से हरियाणा में सरकार चल रही है। प्रदेश में किसी एक पार्टी की नहीं गठबंधन की सरकार है। हरियाणा प्रदेश में भाजपा और जजपा के बीच गठबंधन बरकरार है। जजपा गठबंधन के करार अनुसार 100 में से 99 मांगों को मनवा चुकी और मौका मिलते ही बुजुर्गों की 51 सौ रुपए की पेंशन का सपना भी पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर भाजपा और जजपा के नेता फाइनल निर्णय करेंगे। पहलवानों के मामले में बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले में पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में पहले ही मामला दर्ज है। वे चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस पहलवानों के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करे। कस्बा राजौंद में हुई लूटपाट व गोली कांड के विरोध में घायल दुकानदारों के परिजनों ने डिप्टी सीएम की गाड़ी का घेराव किया। कलायत के डीएसपी सज्जन सिंह ने राजौंद के लोगों को समझाने का भरस्क प्रयास किया। भीड़ को देखकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गाड़ी से नीचे उतरे और लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। घायल सुनील की मां केलो देवी ने कहा कि डिप्टी सीएम ने उन्हें कोई ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया। वे उनके आश्वासन और पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। इसके बाद पीड़ित परिवार की महिलाओं ने नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। इसी तरह मनरेगा मजदूर बीजेपी सीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे। मनरेगा मजदूरों ने कहा कि डिप्टी सीएम उन्हें बिना सुने ही चले गए।
दूसरे चरण में लगेंगे 15 लाख स्मार्ट मीटर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि दूसरे चरण में 15 लाख स्मार्ट मीटर का आर्डर दे दिया गया है। पहले चरण में दस लाख मीटर लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों से प्रदेश में बिजली के रेट नहीं बढ़ाए गए। रणजीत सिंह शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से आयोजित बिजली पंचायत के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली पंचायत में विभिन्न जिलों से लोग अपनी बिजली संबंधी समस्याएं लेकर आते हैं। बिजली पंचायत में आने वाली समस्याओं में से अधिकतर का समाधान भी मौके पर ही कर दिया जाता है। प्रदेश के पास पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। कुछ दिनों से मौसम के अनुकूल होने के चलते बिजली की मांग बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी है, इसलिए खेदड़ पावर प्लांट की इकाइयों को भी बंद किया गया है। पानीपत की एक यूनिट में खराबी आई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल एक हजार करोड़ रुपये सब स्टेशन अपग्रेडशन पर खर्च किए जाएंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि इस साल एक लाख सौलर कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।

इससे पहले उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने व बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए। इस अवसर पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, भाजपा नेता महावीर प्रसाद व प्रभारी संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button