हरियाणा

‘नुकसान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा दे सरकार’

टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर
कांग्रेस युवा खेल प्रकोष्ठ के पूर्व युवा प्रदेशउपाध्यक्ष राजेश पहलवान पुरखासिया ने कहा है कि गन्नौर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे में गन्नौर में 45 एमएम बरसात दर्ज हुई है इस दौरान ओलावृष्ट भी हुई जिससे खराब हुई गेहूं फसल की सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी करवाए और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई लिए प्रति एकड़ 50 हजार रुपये किसानों को दे।राजेश पहलवान पुरखासिया ने पांची जाटान राजपुर, राजलू गढी, उदेशीपुर, पुरखास धीरान पुरखास राठी, कैलाना, सैय्या खेड़ा बजाना कलां बजाना खुर्द, पुगथला के किसानों सुनील, महाबीर, सुन्दर, संदीप, लक्ष्मन, सुशील शास्त्री, सुभाष व सतेंद्र के साथ बात करके बरसात से हुए नुकसान की जानकारी ली। इन किसानों ने बताया कि गेंहू की फसल के लिए सीजन अच्छा मौसम रहा, गेंहू की फसल का उत्पादन अच्छा रहने की उम्मीद थी, किसान अपने खून पसीने की मेहनत से इस मंहगाई के दौर में अपनी फसलों को तैयार करता है।
इसलिए हरियाणा सरकार बारिश के रूप में आई इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी कर किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा राशि दे सरकार ताकि किसान अपने परिवार को पालन-पोषण कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button