
खुलासका के ग्रामीणों को नए सिरे से बसाएगी सरकार: रवि ठाकुर
टीम एक्शन इंडिया/लाहुल स्पीति/अंगारिया
स्पीति घाटी के खुलासका गांव पर बरपा प्राकृतिक आपदा का कहर इस कदर बरपा कि गांव में रहने वाले सभी 43 लोग आज वे घर हो गए हैं। यही नहीं अपने आशियाने को अपनी आंखों के सामने समीदोज होते देख ये ग्रामीण सिर्फ और सिर्फ भगवान से ये प्रार्थना करते नजर आए कि किसी भी तरह इस प्राकृतिक आपदा को रोक दे और बाढ़ की भेंट चढ़ रहे उनके घरों को गिरने से बचा दे। शनिवार को ग्रामीणों की मदद के लिए जहां लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर खुलासका गांव पहुंचे वहीं गिरते घरों और ग्रामीणों की चीख पुकार को सुन वे भी काफी भावुक दिखाई दिए।
खुलासका के ग्रामीणों के लिए विधायक रवि ठाकुर किसी फरिशते से कम नहीं थे। विधायक ने जहां मौके पर पहुंच ग्रामीणों के साथ उनका दुख बांटा, वहीं प्रशासन को भी तुरंत यह निर्देश दिए कि ग्रामीणों की हर संभव मदद करें। उन्होंने ग्रामीणों को जहां यह आश्वासन दिया कि सभी ग्रामीणों को नए सिरे से बसाया जाएगा उन्हें जमीन के साथ साथ घर भी मुहइया करवाए जाएंगे। विधायक रवि ठाकुर ने रोते विलकते ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हिमाचल सरकार से जहां हर संभव मदद उनको दिलाएंगे, वहीं केंद्र के रक्षा मंत्रालय से भी वह उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास खुलासका के ग्रामीणों के लिए करेंगे। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि सीमा वर्ती क्षेत्र होने के कारण जहां स्पीति की भूगोलिक परिस्थितियां काफ ी चुनौती भरी है, वहीं जनजातीय क्षेत्र होने के कारण व बुद्धिस्ट समुदाय से संबंध रखने वाले खुलासका के ग्रामीणों को हर तरह से मदद दिलाने का वे प्रयास करेंगे।
विधायक रवि ठाकुर ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से भी ग्रामीणों की जल्द मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का खुलासका पहला ऐसा गांव है जिसमें बाढ़ ने पुरे गांव को तबाह कर डाला है। ऐसे में वे मुख्यमंत्री सुखविंदर ठाकुर से आग्रह करते हैं कि स्पीति के खुलासका गांव के ग्रामीणों के लिए तुरंत मदद के हाथ बढाए जाएं, ताकि वे घर हो चुके ग्रामिणों को राहत पहुंचाई जा सके। विधायक रवि ठाकुर ने खुलासका गांव ग्रामीणों को जहां प्रशासन की मदद से सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा दिया है, वहीं फौरी राहत के तौर पर विधायक रवि ठाकुर ने अपनी ऐच्छिक निधि से सभी प्रभावित परिवारों को दस दस हजार रुपए की राशि भी प्रदान कि। उन्होंने कहा कि वे विशेष तौर पर जनजातीय मंत्री से भी लाहुल स्पीति के लिए विषेश राहत पैकेज देने का आग्रह करते हैं। उन्होंने इस संबंध में पीए मोदी से भी लाहुल स्पीति में हुए प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान को ध्यान में रख जल्द राहत राशि प्रदान करने का आग्रह किया है। शनिवार को विधायक रवि ठाकुर ने लापचा, हुरलिंग, गियू गांवों में हुए नुकसान का भी जायजा लिया।