हिमाचल प्रदेश

समाज के सभी वर्गों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता : कुलदीप सिंह पठानिया

चंबा/हामिद
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को विकास एवं उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हों। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड?े के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आज सोमवार को चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के डैन्ठा में खंड स्तरीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत परम्परा मे गुरू रविदास का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास के शब्द जीवन को कैसे जिएं का बोध ही नहीं करवाते बल्कि हमें आपसी सद्भाव, मेल-जोल तथा प्यार-भावना का भी मार्ग प्रशस्त करवाते हैं।
कहा संत रविदास एक समाज के न होकर पूरी मानवता के गुरू
पठानिया ने कहा कि गुरू रविदास की गणना केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के महान संतो में की जाती है। उन्होंने कहा कि संत रविदास एक समाज के न होकर पूरी मानवता के गुरू थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों व छुआछूत को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है तथा उनका प्रेम सच्चाई और धार्मिक सौहार्द का पावन संदेश हर दौर में प्रासंगिक है। गुरू रविदास का कार्य न्यायसंगत समतावादी समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों तथा रविदास सभा को 21000 की धनराशि देने की घोषणा भी की। इस दौरान आयोजकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को सरोपा, पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी जन समस्याएं
इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने डैन्ठा, कियोड और मालवां के लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर प्रकाश चंद भाटिया, ज्ञानचंद बडालिया, अमरनाथ भमलौतरा, प्रधान मदन सिंह, डीएफ ओ कमल भारती, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, सहित आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button