हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
बच्चों के कैरियर काउंसलिंग को लेकर शिक्षक हमेशा विशेष प्राथमिकता रखे और उन्हें शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से बाहरी वातावरण के ज्ञान द्वारा आत्म विश्वास एवं व्यक्तित्व विकास हेतु अवसर प्रदान किये जाने के उद्देश्य से खेल एवं एक्सपोजर विजिट का समय-समय पर आयोजन करें। उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार केलांग में केंद्रीय विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही अनुबंध आधार पर अध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा ताकि बच्चों की गुणात्मक शिक्षा पर अधिक बल दिया जा सके। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने को लेकर स्थानीय लोगों व पंचायती राज प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्रों में केंद्रीय विद्यालय में भी बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु समिति के सदस्यों द्वारा सुझाये गए विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

केंद्रीय विद्यालय केलांग के प्राचार्य अमित नाथ उपायुक्त राहुल कुमार का खतक पहना कर स्वागत किया और विद्यालय की शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों के बारे में भी समिति को अवगत करवाया। उपायुक्त राहुल कुमार ने विद्यालय के छात्रों से मुखातिब होते हुए कहा की भविष्य में अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का धैर्य पूर्वक सामना करें और सच्ची लगन व कड़ी मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर अनुशासित दिनचर्या को अपनी जीवनशैली का अहम हिस्सा बनाएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोशनलाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. हीरा नन्द, डीएसपी संजय चौधरी सहित अन्य समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button