यूपीएससी में 425वां रैंक प्राप्त करने पर हुआ भव्य स्वागत
टीम एक्शन इंडिया
खरखौदा/सोनीपत
/सोमपाल सैनी
खरखौदा के रोहणा गाँव के रहने वाले नितेश कुमार ने यूपीएससी में 425 वा रैंक हासिल कर अपने गाँव सहित खरखौदा ब्लॉक जिला सोनीपत एवं हरियाणा का नाम रोशन किया है। आपको बतादे कि डॉ नीतेश कुमार दहिया हाल फिलहाल मुम्बई में रहते हैं। जिसके चलते नितेश कुमार दहिया रविवार को अपने गाँव रोहणा पहुँचे, जहाँ गाँव मे पहुँचने से पहले ही गाँव के शिव मंदिर में मत्था टेका, और आशीर्वाद लिया। उसके बाद गाँव से एक खुली गाड़ी में बैठाकर नितेश कुमार का गाँव की ही वाटिका मे फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
नीतीश कुमार ने बताया कि उसने अपनी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की। जिसके बाद ग्रेजुएशन में उसने बीडीएस किया। फिर पोस्ट ग्रेजुएशन में एमडीएस किया। और उसके बाद पिछले 5 वर्ष से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर एक कॉलेज में पढ़ा रहे है। उन्होंने बताया कि इस यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में 5वी बार सफलता हासिल हुई है। जिसमे उन्हें 425वा रैक मिला है।
उन्होंने बताया कि उनके पिता जी ने 18 साल तक इंडियन नेवी में अपनी सेवाएं दी। उसके बाद अभी भी मर्चेंट नेवी में काम कर रहे है। उनकी माता जी हाउस वाइफ है। जबकि उनके बड़े भाई व भाभी फार्मासिस्ट है जो कि हरियाणा सरकार में हैल्थ विभाग में काम कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए बताया कि पहली तो बात मेहनत करने से पीछे नही हटना है। और उन्हें 100 की 100 प्रतिशत मेनहत करनी है। ये नही की आधा दिन मेहनत कर ली और आधा दिन मौज मस्ती। अगर वो लगातार मेहनत करते हैं। तो एक दिन उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।