एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत भ्रमण से लौटे दिव्यांश का भव्य स्वागत
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत के भ्रमण से वापस लौटे दिव्यांश राणा का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक समिति ने दिव्यांश राणा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलबाग सिंह राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से भ्रमण शिक्षा अभियान के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना चलाई गई है, जिसमें समूचे हिमाचल से प्रत्येक जिला से दसवीं कक्षा में पहले तीन स्थानों पर आने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अन्य राज्य में भ्रमण पर ले जाया गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल से दिव्यांश भी इस समूह में शामिल था। भ्रमण का मूल उद्देश्य बच्चों को दूसरे राज्यों की संस्कृति रीति रिवाज, शैक्षणिक और उनके रहन-सहन का अवलोकन करना है। दिव्यांश राणा सोमवार को ही केरल राज्य से 10 दिवसीय भ्रमण से वापस स्कूल पहुंचा।