वन अनुमति से संबंधित मामलों में लाई जाए तेजी : उपायुक्त
हामिद
चंबा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत वन अनुमति मामलों की प्रक्रिया में संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने यह निर्देश सोमवार को विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत जिला में जारी विकास कार्यों की प्रगति को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक (मंडे मीटिंग) की अध्यक्षता करते हुए दिए।
मुकेश रेपसवाल ने उपनिदेशक पशुपालन, प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवाएं तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विभागवार नोडल अधिकारी तैनात करने को कहा ताकि वन अनुमति मामलों के समयबद्ध कार्यान्वयन को सुनिश्चित बनाया जा सके। बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सरोल स्थित परिसर में पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था से संबंधित शेष कार्यों को जल्द पूरा करने को लेकर उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग तथा विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
साथ में उन्होंने नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण को लेकर प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को वन अनुमति मामला जल्द तैयार करने को कहा। प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. एसएस डोगरा ने बैठक में अवगत किया कि सुल्तानपुर मुहाल के तहत भूमि का चयन कर विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण किया जा रहा है।
राष्ट्रीय जल विद्युत परियोजना चमेरा चरण एक जलाशय में स्थित जिला के प्रसिद्ध जल क्रीड़ा केंद्र तलेरू में बहकर आने वाली लकडि?ों तथा ल_े इत्यादि को हटाने के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि मामले को राष्ट्रीय जल विद्युत निगम एवं वन विभाग को मामला प्रेषित किया गया है।
ण्समएल-06