गुरुग्राम: 40 लाख की गाड़ी में जी-20 के लिए सजावट के गमले किए गायब
गुरुग्राम/टीम एक्शन इंडिया
गुरुग्राम-दिल्ली सरहौल बॉर्डर पर जी-20 की बैठक में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए लगाया गया जी-20 की प्रतीक चिन्ह और उसके आसपास फूलों से सजे गमलों की दो लोगों ने दिन-दहाड़े चोरी ही कर ली। वे एक महंगी गाड़ी में आए और गाड़ी में काफी गमलों को उठाकर ले गए। किसी ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया है। बता दें कि जी-20 की गुरुग्राम में होने वाली बैठक को लेकर गुरुग्राम को विशेष तौर पर सजाया गया है। कहीं पर पेंटिंग से तो कहीं रंग-बिरंगे फूलों से सजावट करके विदेशियों को यहां गुड फील कराने की भरपूर तैयारियां हैं। इन सब तैयारियों के बीच दो लोगों की हरकत ने गुरुग्राम की सिर शर्म से झुका दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो लोग सरहौल बॉर्डर पर की गई सजावट से गमलों को उठाकर अपनी गाड़ी में रख रहे हैं। करीब 40 लाख रुपये की गाड़ी में कुछ हजार के गमलों की उन्होंने चोरी करके ना केवल अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया, बल्कि उनके बारे में सोशल मीडिया पर लोग खुलकर भड़ास निकाल रहे हैं। विदेशियों की नजर में अच्छा नजर आने के लिए सरकार, प्रशासन कई दिनों से अलग-अलग तरह से तैयारियों में जुटे हैं। शहर के चौक-चौराहों, फ्लाईओवर, मेट्रो समेत अन्य स्थानों पर पेंटिंग, हॉर्डिंग के माध्यम से खूब सजावट की गई है। दूसरी तरह गमले चोरी करने वाले दो लोगों की हरकत ने गुरुग्राम को शमिंर्दा करने का भी काम किया है। उनके द्वारा गमलों की चोरी करने के मामले में जीएमडीए के नोडल अधिकारी सुभाष यादव की ओर से डीएलएफ फेज-2 थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। जीएमडीए के ज्वायंट सीईओ एसके चहल का कहना है कि विदेशों से आने वाले लोगों के समक्ष हमें अपनी छवि अच्छी बनाकर रखनी चाहिए। हमें अच्छे काम करने चाहिए। सभी को सहयोग भी करना चाहिए।
अगर सहयोग नहीं कर सकते तो ऐसा काम भी ना करें, जिससे हमारा सिर शर्म से झुके।