Select Page

बजट सत्र के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

बजट सत्र के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

चंडीगढ़/टीम एक्शन इंडिया
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने दो दर्जन से ज्यादा ध्यानाकर्षण व स्थगन प्रस्ताव पेश करने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस शून्य काल के दौरान भी जनहित से जुड़े दर्जनों मुद्दों को उठाया जाएगी। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकारी निवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक में बजट सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तबीयत ठीक न होने के चलते वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए। उनकी गैर-मौजूदगी में विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक की जानकारी देते हुए उपनेता अहमद ने बताया कि परिवार पहचान पत्र, अवैध खनन, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन स्कीम, बढ़ते नशे, शिक्षा के निजीकरण, मंत्री पर लगे छेड़छाड़ के आरोप, एनजीटी के मामलों, गौशालाओं की दुर्दशा, पानी के रेट में बढ़ोतरी, बिजली की किल्लत, सड़कों की जर्जर हालत, सफाई कर्मियों को पक्का करने की मांग, सीएजी की रिपोर्ट, बुढ़ापा पेंशन काटे जाने, सरसों और गेहूं का मुआवजा नहीं मिलना, पंचायतों पर ई-टेंडरिंग थोपने, राइट टू रिकॉल लागू करने, बिगड़ती कानून व्यवस्था, खेलों की वर्तमान स्थिति और रिहायशी इलाकों में चौथी मंजिल की मंजूरी देने जैसे तमाम मुद्दों पर कांग्रेस विधायक चर्चा के लिए प्रस्ताव देंगे। इसके अलावा बैठक में कांग्रेस के हाथ से जोड़ो हाथ अभियान पर भी मंथन हुआ।
इस अभियान के जरिए पार्टी बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध और सरकार की तमाम नाकामियों को जनता के बीच उजागर कर रही है। बैठक में पार्टी के रायपुर अधिवेशन पर भी चर्चा की गई। इसमें उठने वाले मुद्दों और संगठन को मिलने वाली जिम्मेदारियों के बारे में विधायकों ने विचार-विमर्श किया।

Advertisement

Advertisement