बड़ी खबरहरियाणा

Haryana BJP President: बढ़ाया जा सकता है हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ का कार्यकाल- सूत्र

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. पार्टी के ऊपर पहले से ही प्रदेश में सभी लोकसभा सीट फिर से जीतने का दबाव है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी के ऊपर दबाव है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हरियाणा बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष ओपी धनखड़ का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार, ओपी धनखड़ अभी हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष बने रह सकते हैं. बताया जा रहा है कि सूबे में संगठन मजबूत करने और उनके कामकाज को देखते हुए कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. गौर रहे कि ओपी धनखड़ ने अपने कार्यकाल में प्रदेश से लेकर पन्ना स्तर तक संगठन को खड़ा किया है. ऐसे में 2024 के चुनावी वर्ष को देखते हुए हरियाणा में वर्तमान संगठन को बरकरार रखा जा सकता है. हालांकि, प्रदेश अध्यक्षों की कार्यशैली के आधार पर कई प्रदेशों में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि, ओपी धनखड़ को 19 जुलाई 2020 को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया था. भाजपा में तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष का कार्यकाल होता है. लेकिन, सूत्रों के अनुसार ओपी धनखड़ का कार्यकाल साल 2024 तक बढ़ाया जा सकता है. भाजपा के संविधान के मुताबिक कोई भी अध्यक्ष 3 साल से ज्यादा समय तक पद पर नहीं रह सकता है. यानी पार्टी में 3 साल के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति होती है, लेकिन पार्टी ने कई बार अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ाया है. बता दें कि इससे पहले हरियाणा के बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला का भी कार्यकाल बढ़ाया गया था. प्रदेश में पिछले अध्यक्ष सुभाष बराला का कार्यकाल 5 साल का था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button