हरियाणा को अभय चौटाला जैसे मजबूत मुख्यमंत्री की जरूरत : जयबीर गोदारा
- इनेलो की यात्रा के समर्थन में आए भाजपा के पूर्व जिला प्रधान, मांगा समर्थन
हिसार: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयबीर गोदारा ने कहा है कि आज प्रदेश को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला जैसे मजबूत मुख्यमंत्री की जरूरत है. यदि जनहित के काम करवाने हैं और भ्रष्टाचार पर रोक लगानी है तो ऐसा करना समय की मांग है.वे बुधवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चल रही इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा में शामिल होकर क्षेत्र की जनता से अपील कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार से प्रदेश की जनता पूरी तरह से उब चुकी है. इस सरकार से हर वर्ग परेशान है और इससे छुटकारा चाहता है. इस सरकार का केवल एक ही मकसद है कि जनहित के कोई काम न किए जाएं बल्कि जनता को जाति, धर्म, सम्प्रदाय व क्षेत्रवाद के नाम पर गुमराह किया जाता रहे. उन्होंने कहा कि केवल हरियाणा की भाजपा-जजपा ही नहीं बल्कि केन्द्र की सरकार भी ऐसी ही नीति अपना रही है. इससे पहले जनता ने कांग्रेस सरकार भी देखी है.
जयबीर गोदारा ने कहा कि वे वर्षों तक भाजपा में रहे हैं और भाजपा की बांटने वाली नीति से परेशान होकर ही उन्होंने भाजपा छोड़ दी. अब हरियाणा में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला परिवर्तन पद यात्रा चला रहे हैं और जनता के पास सुनहरा अवसर है कि वह उनका साथ देकर अपना राज स्थापित करें.