
हरियाणा
हरियाणा यूनियन आॅफ जर्नालिस्ट ने पत्रकारों की पेंशन वृद्धि पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत, कमाल हुसैन
हरियाणा यूनियन आॅफ जर्नालिस्ट (ट्रेड) ने पत्रकारों की पैंशन बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया है। वीरवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष आर.पी.वशिष्ट की अध्यक्षता में मीडिया कॉर्डिनेटर रणदीप घणघस को धन्यवाद पत्र सौंपा व पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करने पर आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री के पत्रकारों की पैंशन बढ़ाने के फैसलें को लेकर मीडिया जगत में प्रशंसा की जा रही है। राज्य सरकार हमेशा से पत्रकारों के हित के साथ जुड़ी है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारो की पेंशन में वृद्धि करके पत्रकारों का मान-समान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस वृद्धि से पत्रकारों का मनोबल बढ़ेगा। धन्यवाद पत्र सौंपने के दौरान हुकुमचंद मेहता, कमाल हुसैन, रामकुमार इत्यादि उपस्थित रहे।