हरियाणा

साइबर अपराध से बचाव विषय पर एक दिवसीय सैमीनार का आयोजन

टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)

आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के रोटेक्ट क्लब व कम्प्यूटर विभाग द्वारा साइबर अपराध से बचाव विषय पर एक सैमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता मिस नीलिमा, अध्यक्ष, इटरीश फांउडेशन तथा मनन और उदंंय ने छात्राओं को बताया कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिसे कम्प्यूटर और नेटवर्क के गलत प्रयोग से किया जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने सैमीनार के अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया कि उन्होंने यह सैमीनार आयोजित कर छात्राओं को इसके प्रति आगाह करवाया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है और इसके अगले शिकार आप भी हो सकते हैं। इसलिए हमें इससे सतर्क रहना चाहिए। कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अमनदीप मक्कड़ ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि इस ज्ञान को अपने तक सीमित न रख कर सभी से सांझा करें। उन्होंने कहा कि ह्यह्यजीवन रहेगा खुशहाल तभी जब सुरक्षा नियमों को अपनाएंगे सभीह्णह्ण। प्रो. शीनम चुघ ने सैमीनार का सफल आयोजन में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहला काम है सुरक्षा क्योंकि जीवन सबसे अनमोल है। रोटेज्क्ट क्लब आॅफ आर्य गर्ल्ज कॉलेज की अध्यक्ष रोटेज्क्टर मिस युक्ति और रोटेज्क्टर अर्शप्रीत ने सैमीनार के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। मिस युक्ति ने कहा कि साइबर अपराध को ध्यान में रखते हुए अनजान कॉलों से भी सावधानी बरतनी चाहिए। इस अवसर पर लगभग 70 छात्राएं तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button