
दिल्ली
स्वर्गीय प्रधान महेन्द्र यादव की स्मृति में हवन का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के मुकरबा चौक स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय प्रधान महेन्द्र यादव की स्मृति में हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया।
आपको बतादें कि हर माह की 12 तारीख को देवेन्द्र यादव द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में हवन व भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सभी को इस प्रकार के आयोजन करने चाहिए और अपने पूर्वजों को याद करना चाहिए। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अलावा जय प्रकाश राणा, इन्द्रजीत, बालेराम, अजय सिंह, ननवा राम प्रधान, धर्मवीर यादव, नीले पहलवान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।