अन्य राज्यबिहार

रामनवमी की शोभायात्रा में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी हुए शामिल

रांची

झारखंड में बीते रविवार को प्रभु राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। रामनवमी के पावन अवसर पर श्री श्री 1008 महावीर अखाड़ा समिति, जामताड़ा द्वारा आयोजित शोभायात्रा में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शामिल हुए।

इस दौरान इरफान अंसारी ने कहा कि आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीश्री 1008 महावीर अखाड़ा समिति, जामताड़ा द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में श्रद्धा एवं भक्ति के उत्साह से ओतप्रोत वातावरण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के इस पावन अवसर पर आस्था के समागम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तथा श्रद्धालुओं से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।

अंसारी ने आगे कहा कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें, रामनवमी महापर्व यही संदेश देता है। डॉक्टर अंसारी ने कहा कि हमारा जामताड़ा और झारखंड एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन तथा एक दुसरे की सहभागिता के माध्यम से समाज में धर्म, संस्कृति, गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी सौहार्द की मिसाल कायम होती है।

बता दें कि झारखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाई गई। रामनवमी के उपलक्ष्य में राज्य की राजधानी की सड़कें भगवान राम और भगवान हनुमान की तस्वीरों वाले भगवा झंडों से सजाई गई। रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग जैसे संवेदनशील जिलों में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। सभाओं पर नजर रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और वीडियो कैमरों से लैस सुरक्षाकर्मियों की भी व्यवस्था थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button