हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अब सरकार से लड़ेगा आर पार की लड़ाई
खेमचंद शास्त्री
मंडी: हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अब सरकार से आर पार की लड़ाई करने पर उतारू हो गया हैं। सोमवार को मंडी के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष बलरामपुरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।जिसमें प्रदेश पदाधिकारीयों सहित 12 जिलों के पदाधिकारियों और कार्य समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वप्रथम प्रत्येक जिलों की रिपोर्टिंग की गई तथा लंबित मांगों को पूरा नहीं करने पर सरकार के खिलाफ रोष भी प्रकट किया गया।इस दौरान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पूरी और कार्यकारी अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आने वाले परिवहन से सेवानिवृत कर्मचारी जिन्होंने अपने जीवन के 35 वर्ष भीषम परिस्थितियों में प्रदेश की जनता तथा परिवहन निगम की सेवा में गुजारे हैं आज जीवन के अंतिम प्रभाव में है।
यह पेंशनर अपने संवैधानिक हकों के लिए सरकार से पिछले डेढ़ वर्षों से गुहार लगा रहे हैं परंतु सरकार तथा निगम प्रबंधन बहुत ही उदासीन रवैया अपना रहा है।
उन्होंने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री से भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर पत्राचार किया है परंतु समस्या का हल नहीं हुआ। अब पेंशनरों के सब्र का बांध टूट चुका है और अब पेंशनर सरकार से आर पार की सीधी लड़ाई लड़ेगा।
आगामी इसमें में मंच को अगर सरकार वार्ता के लिए तथा समाधान के लिए नहीं बुलाती है तो मंच द्वारा आंदोलन शुरू किया जाएगा ।जिसकी प्रथम चरण में हर जिला में जिलाधीश कार्यालय के बाहर रैली निकालकर सरकार तथा निगम प्रबंधन को ज्ञापन प्रेषित किया जाएंगे।इसको लेकर मंच ने 4 जुलाई तक सरकार को वार्ता के लिए अल्टीमेटम दिया हैं।